Bihar News: पटना रेंज के डीआईजी और सीआरपीएफ की 47वीं बटालियन के कमांडेंट ने किया. इसमें बी/47 बटालियन की दो प्लाटून, सी/29वीं बटालियन की एसएसबी टीम और छकरबंधा थाना के थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह भी शामिल हुए.
Trending Photos
गया : गया जिले के डुमरिया स्थित छकरबंधा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 20 किलोग्राम विस्फोटक और बम बनाने की बड़ी सामग्री बरामद की. यह अभियान मंगलवार सुबह 9 बजे शुरू हुआ और देर रात 12 बजे तक चला.
सर्च ऑपरेशन में गुप्त गुफा का पता
जानकारी के अनुसार डुमरिया के तारचुआ इलाके में स्थित जंगलों में सुरक्षाबलों को एक गुप्त गुफा का पता चला, जहां नक्सलियों ने विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री छिपा रखी थी. सुरक्षाबलों ने गुफा से प्रेशर कुकर, गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक एक्सप्लोडर, लोहे के पाइप, स्टील कंटेनर, प्लास्टर ऑफ पेरिस और फेविक्विक सहित बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त की.
15 घंटे तक चला अभियान
इस ऑपरेशन का नेतृत्व पटना रेंज के डीआईजी और सीआरपीएफ 47वीं बटालियन के कमांडेंट ने किया. अभियान में बी/47 बटालियन की दो प्लाटून, सी/29वीं बटालियन की एसएसबी टीम और छकरबंधा थाना के थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने भी हिस्सा लिया. सुरक्षाबलों ने बरामद विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया और अन्य सामग्रियों को जब्ती सूची में दर्ज कर छकरबंधा थाना को सौंप दिया.
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
बताया जा रहा है कि नक्सली इन विस्फोटकों का उपयोग किसी बड़े हमले को अंजाम देने की योजना में थे. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हाल ही में हुए नक्सली हमले के बाद सुरक्षाबलों ने गया और औरंगाबाद के बॉर्डर इलाके में सतर्कता बढ़ा दी थी. इसी के तहत इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
सुरक्षाबलों की तत्परता
सुरक्षाबलों की इस कामयाबी से इलाके में नक्सलियों की बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है. इस घटना के बाद से डुमरिया क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता और भी कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से नक्सलियों के मंसूबों को करारा झटका लगा है.
इनपुट- पुरुषोत्तम कुमार
ये भी पढ़िए- Jharkhand News: हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, झारखंड में सभी स्कूल बंद, जानिए वजह