बलिया: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक दयाशंकर सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी से गठबंधन का खुला आमंत्रण देते हुए कहा कि राजभर ने जिन उद्देश्यों को लेकर अपने दल की स्थापना की है उसकी पूर्ति बीजेपी में ही संभव है. हालांकि, ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (SP) के साथ अपना गठबंधन बरकरार रखने का दावा किया. राजभर ने सपा से अनबन की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी से उनके गठबंधन की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.


सुभाषपा को ऑफर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बलिया सदर सीट से नवनिर्वाचित विधायक सिंह ने जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में सुभासपा को बीजेपी के साथ गठबंधन का खुला आमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि राजभर का दीर्घकालिक गठबंधन बीजेपी के साथ ही संभव है. सिंह ने कहा, ‘राजभर ने जिन उद्देश्यों को लेकर दल की स्थापना की है, वह नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ही पूरा कर सकते हैं. राजभर अति पिछड़े वर्ग एवं कमजोरों का मुद्दा उठाते हैं और बीजेपी समाज के कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य करती है.’


ये भी पढ़ें:  MLC चुनाव: 6 नामों का अभी तक BJP ने नहीं किया ऐलान, सस्‍पेंस बरकरार


उन्होंने आरोप लगाया, ‘सपा जातिवादी पार्टी है और सपा उनके उद्देश्यों को कभी पूरा नहीं कर सकती. राजभर का सपा से गठबंधन लंबे समय तक नहीं चल सकता क्योंकि यह बेमेल गठबंधन है.’ बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा, ‘मैं लंबे समय से राजभर से बोल रहा हूं कि सपा के साथ वह गलत ट्रैक पर जा रहे हैं, सही ट्रैक पर आइये.’


ये भी पढ़ें: पंजाब: AAP ने किया ऐलान, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह समेत 5 लोगों को भेजेगी राज्‍य सभा


SBSP का इनकार


पिछले दिनों राजभर के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेताओं से मिलने की अटकलें थीं, लेकिन राजभर ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. हालांकि, राजभर ने सोमवार को रसड़ा में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर दयाशंकर सिंह के बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए सपा से अनबन की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने विधान परिषद के हो रहे चुनाव में सपा द्वारा एक भी सीट नहीं दिये जाने के मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा, ‘हम (पार्टी) लड़ने को तैयार ही नहीं हैं, हमारे पास धन नहीं हैं.’ राजभर ने आरोप लगाया, ‘सपा से मतभेद की खबर बीजेपी का आईटी सेल प्रचारित कर रहा है, सब अफवाह है.’


ये भी देखें: AAP के उन 5 चेहरों को जानिए जिन पर राज्‍य सभा के लिए पार्टी ने चला दांव


उन्होंने स्वीकार किया कि चुनाव जीतने पर उन्होंने सिंह को बधाई दी थी. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि वह बीजेपी नेताओं के सम्पर्क में नहीं हैं और पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है.


(भाषा) 


ये भी देखें: AAP के उन 5 चेहरों को जानिए जिन पर राज्‍य सभा के लिए पार्टी ने चला दांव


LIVE TV