Trending Photos
विशाल सिंह/लखनऊ: यूपी में इस समय विधान परिषद (UP MLC) की 36 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इनके नामांकन की प्रक्रिया 15 मार्च से चल रही है. नामांकन की अंतिम तारीख 21 मार्च है. लेकिन बीजेपी (BJP) ने अभी तक 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. इनमें वाराणसी सीट भी शामिल है. माफिया की छवि रखने वाले बृजेश सिंह वहां के निवर्तमान एमएलसी हैं. बीजेपी (BJP) ने अभी तक सिर्फ 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिसमें पार्टी ने सपा (SP) से आए सीपी चंद्र, रविशंकर सिंह पप्पू, नरेंद्र भाटी और रमा निरंजन को अपना उम्मीदवार बनाया है.
वहीं एमएलसी (MLC) चुनावों को लेकर बीजेपी ने 6 नामों का ऐलान अभी तक नहीं किया है. इन 6 उम्मीदवारों के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. कहा जा रहा है कि बाहुबलियों वाली सीट पर अभी तक बीजेपी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी और प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को भी टिकट दिया है. इसके साथ ही टिकट की पात्रता के लिए विवादित टिप्पणी करने वाले हरिओम पांडेय को फैजाबाद क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- UP: MBBS स्टूडेंट्स को 10 साल करनी होगी सरकारी जॉब, नहीं तो देने होंगे 1 करोड़
रायबरेली सीट से लोक सभा चुनाव हारे दिनेश प्रताप सिंह को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है. हरिओम पांडेय अंबेडकरनगर सामान्य सीट पर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. पार्टी ने वर्ष 2019 के चुनाव में उनका टिकट काटकर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को दिया था, जो हार गए थे.
LIVE TV