Tripura Panchayat Elections: त्रिपुरा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य की त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में लगभग 70 प्रतिशत सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की है. एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पंचायत प्रणाली में कुल 6,889 सीट हैं, जिनमें ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद शामिल हैं और बीजेपी को 4,805 सीट पर निर्विरोध जीत हासिल हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राम पंचायतों में बीजेपी को कुल 6,370 सीट में से 4,550 पर निर्विरोध जीत हासिल हुई है. इस वजह से 71 प्रतिशत सीट पर मतदान नहीं होगा. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव असित कुमार दास ने बताया कि जिन 1,819 ग्राम पंचायत सीट पर मतदान होगा उनमें से भाजपा ने 1,809 पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि माकपा ने 1,222 पर और कांग्रेस ने 731 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.


बीजेपी ने किया शानदार प्रदर्शन


उन्होंने बताया कि बीजेपी की सहयोगी टिपरा मोथा ने 138 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले के महेशखला पंचायत की एक सीट पर अभी चुनाव नहीं होगा. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार की मौत हो गई थी.


दास ने कहा, 'पंचायत समितियों में BJP ने कुल 423 सीट में से 235 सीट निर्विरोध जीत लीं हैं जो कुल सीट का 55 प्रतिशत है, अब 188 सीट के लिए मतदान होगा.' दास ने कहा कि बीजेपी ने 116 जिला परिषद सीट में से 20 पर निर्विरोध जीत हासिल की जो कुल सीट का लगभग 17 प्रतिशत है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई थी जबकि मतदान 8 अगस्त को होना है. वोटों की गिनती 12 अगस्त को होगी. पिछले चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में बीजेपी को 96 प्रतिशत सीट पर निर्विरोध जीत हासिल हुई थी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई थी, जबकि मतदान 8 अगस्त को होगा. मतों की गिनती 12 अगस्त को होगी. पिछले चुनावों में भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में 96 प्रतिशत सीटें निर्विरोध जीती थीं.


(पीटीआई इनपुट के साथ)