Bomb alert on Indigo flight: पटना से दिल्ली आ रहे इंडिगो के प्लेन में बम की सूचना, बम स्कवाड ने घेर लिया विमान
Bomb alert on Indigo flight: पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान में गुरुवार रात बम की सूचना पर हड़कंप मच गया. बम स्कवाड ने पटना में प्लेन को रुकवा दिया है और उसकी गहनता से तलाशी ली जा रही है.
Bomb alert on Indigo flight: पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पटना एयरपोर्ट पर विमान में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद बम स्कवाड ने पूरे विमान की गहनता के साथ तलाशी ली. इस दौरान सभी यात्रियों को विमान से दूर सुरक्षित स्थान पर रखा गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी समेत पटना पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना
पटना के डीएम चंद्रशेखर ने मीडिया को बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके सूचना दी कि वह अपने बैग में बम रखकर प्लेन से दिल्ली जा रहा है. उसने बताया कि वह इंडिगो (Indigo Flight) की 6e 2126 फ्लाइट में सफर कर रहा है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सीआईएसएफ को इस बारे में जानकारी दी गई, जिसने इंडिगो की फ्लाइट को टेक ऑफ करने से पहले ही रुकवा लिया गया. इसके बाद सभी यात्रियों को प्लेन से उतारकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. फिर बम स्कवाड और डॉग स्कवाड को बुलाकर गहनता के साथ प्लेन की तलाशी ली गई.
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
डीएम ने बताया कि जांच के दौरान प्लेन में कोई बम या अन्य विस्फोटक नहीं मिला. पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर प्लेन में बम की सूचना देने वाले को हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में वह व्यक्ति मानसिक विक्षिप्त लग रहा है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल विमान एयरपोर्ट पर रोका गया है और उसकी बारीकी के साथ जांच चल रही है. सूत्रों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एयरलाइंस (Indigo Flight) ने वह फ्लाइट रद्द कर दी है. हालांकि इस बारे में उसने औपचारिक घोषणा नहीं की है.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)
LIVE TV