अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट के पास ब्लास्ट, 32 घंटे में एक ही जगह पर दूसरा धमाका
इससे पहले शनिवार की रात को यहां धमाका हुआ था. पुलिस पहले ब्लास्ट की जांच में जुटी थी तभी दूसरा धमाका हो गया. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, ये धमाका हेरिटेज स्ट्रीट पर सुबह 6 बजे हुआ.
पंजाब के पवित्र शहर अमृतसर में गोल्डन टेम्पल के बाहर ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. अमृतसर के एडिश्नल पुलिस कमिश्नर मेहताब सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर बम स्क्वैड की टीम और एफएसएल की टीम पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक ये धमाका अमृतसर में गोल्डन टेंपल जाने वाले हेरिटेज स्ट्रीट रोड पर हुआ है. 32 घंटों में इस जगह पर ये दूसरी बार धमाका हुआ है.
इससे पहले शनिवार की रात को यहां धमाका हुआ था. पुलिस पहले ब्लास्ट की जांच में जुटी थी तभी दूसरा धमाका हो गया. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, ये धमाका हेरिटेज स्ट्रीट पर सुबह 6 बजे हुआ.
सुबह का समय होने की वजह से किसी प्रकार के जान-माल की हानि नहीं हुई. हालांकि, एक व्यक्ति के पैर में चोट लगने की खबर है. व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. मेटल डिटेक्टर की मदद से पूरे इलाके की जांच की जा रही है. पुलिस के जवान सीवर और गटर की भी जांच कर रहे हैं.
ब्लास्ट में कई घायल
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के करीब इस हेरिटेज स्ट्रीट में 32 घंटे पहले भी एक धमाका हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. ये धमाका स्ट्रीट के एक रेस्टोरेंट में हुआ था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में कहा कि यह आतंकी हमला नहीं बल्कि एक हादसा था.
दरबार साहिब के करीब मौजूद ये हेरिटेज स्ट्रीट हमेशा लोगों से भरा रहता है, लेकिन शनिवार रात को जैसे ही यहां धमाका हुआ जिसके बाद पूरे इलाके में भय का माहौल हो गया, दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है.