Boycott Cadbury: कैडबरी (Cadbury) के खिलाफ सोशल मीडिया पर बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है. दावा किया जा रहा है कि कैडबरी के प्रोडक्ट्स को बनाने में हलाल (Halal) सर्टिफाइड जिलेटिन का इस्तेमाल किया जाता है, जो गोमांस (Beef) से मिलता है. बता दें कि ट्विटर पर #BoycottCadbury ट्रेंड कर रहा है. कई यूजर्स प्रोडक्ट बनाने के दौरान गोमांस का इस्तेमाल करने के लिए कैडबरी और उसके प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की बात कर रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या सच में कैडबरी के प्रोडक्ट्स को बनाते समय उसमें गोमांस से बना हलाल सर्टिफाइड जिलेटिन का इस्तेमाल होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैडबरी प्रोडक्ट्स में गोमांस होने का दावा


बता दें कि पिछले साल जुलाई महीने में भी कैडबरी के प्रोडक्ट्स को लेकर यही दावा खूब वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वायरल एक स्‍क्रीनशॉट में कैडबरी का हवाला देते हुए कहा गया था, 'कृपया ध्यान दें, अगर हमारे किसी भी प्रोडक्ट में जिलेटिन होता है तो वह हलाल सर्टिफाइड होता है और गोमांस से प्राप्त होता है.'


वायरल हो रहा ये स्क्रीनशॉट


ट्विटर पर कैडबरी प्रोडक्ट्स से जुड़ा स्कीनशॉट शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि कैडबरी का हर प्रोडक्ट हलाला सर्टिफाइड है.



वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने दावा किया कि कैडबरी प्रोडक्ट हलाल सर्टिफाइड और बीफ से प्राप्त जिलेटिन से बने होते हैं. कैडबरी को ना कहें.



कैडबरी की सफाई


इसपर कैडबरी ने सफाई दी थी कि सावधान! ट्वीट में शेयर किया गया स्क्रीनशॉट Mondelez/Cadbury से संबंधित नहीं है, भारत में निर्मित और बेचे जाने वाले उत्पाद 100 प्रतिशत शाकाहारी हैं. रैपर पर ग्रीन डॉट इसका प्रतीक है. जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं, इस तरह की नकारात्मक पोस्ट, हमारे सम्मानित और प्रिय ब्रांडों में उपभोक्ताओं के विश्वास को नुकसान पहुंचाती हैं.


कैडबरी ने कहा था कि हम अपने उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हैं कि कृपया उन्हें आगे शेयर करने से पहले हमारे उत्पादों से संबंधित तथ्यों को सत्यापित करें. आशा है कि हमने स्पष्ट कर दिया है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर