नई दिल्ली: TIME मैगजीन में दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शाहीन बाग की बिलकिस बानो को भी रखा गया है. ऐसे में TIME के इरादों पर सवाल उठने लगे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'शाहीन बाग' लोकतंत्र विरोध का अड्डा, भारत के खिलाफ साजिशों का अड्डा, देश की राजधानी को बंधक बनाने का अड्डा, टुकड़े - टुकड़े गैंग का अड्डा, देशविरोधी नारेबाजी का अड्डा, दिल्ली दंगो का अड्डा, शरजील इमाम से लेकर शरजील उस्मानी तक का अड्डा, मुसलमानों को भड़काने का सबसे बड़ा अड्डा, तमाम लोकतांत्रिक संवैधानिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाने वाला अड्डा, वो शाहीन बाग जिसने आंदोलन के नाम पर हिंदुस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश को अंजाम दिया उसे अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने मान्यता देने की कोशिश की है.


शाहीन बाग में शामिल एक महिला को टाइम मैगजीन ने 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है. सवाल ये है कि आखिर भारत को गाली देने वालों को टाइम की ताली क्यों? हिंदुस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग देशविरोधी गैंग से टाइम मैगजिन को इतना प्यार क्यों? क्या TIME को 'शाहीन बाग' पसंद है? 


इस पूरे मामले पर आप क्या सोचते हैं #BoycottTIME पर ट्वीट कर हमें अपनी राय बताएं.


गौरतलब है कि मशहूर अमेरिकी पत्रिका TIME मैगजीन में सौ प्रभावशाली व्यक्तियों की इस साल की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी को शामिल किया गया है. पीएम के अलावा मैगजीन में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एड्स के इलाज को ढूंढ़ने की दिशा में काम करने वाले लंदन निवासी भारतीय मूल के डॉक्टर रवींद्र गुप्ता, शाहीनबाग आंदोलन से चर्चा में आईं बिल्किस बानो शामिल हैं.