नई दिल्ली: पुडुचेरी (Puducherry) की पूर्व गवर्नर किरण बेदी (Kiran Bedi) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जो इस वक्त बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के रक्षा सलाहकार रहे ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर (Lakhwinder Singh Lidder) की बेटी आशना लिद्दर का है. जिसमें आशना लिद्दर (Aashna Lidder) एक कविता सुनाती हुई दिख रही हैं. ये कविता आशना लिद्दर ने खुद लिखी है.


हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हो चुके हैं आशना के पिता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आशना लिद्दर के पिता का निधन बीते 8 दिसंबर को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में हो गया था. इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सैन्य अधिकारियों का निधन हो गया था. हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें- PM Modi का ट्विटर अकाउंट थोड़ी देर के लिए हुआ हैक, पीएमओ ने दी जानकारी


किरण बेदी का ट्वीट


किरण बेदी ने ट्वीट किया कि ये कविता आशना लिद्दर (स्वर्गीय ब्रिगेडियर लिद्दर की बेटी, जिन्होंने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी) की है. उन्होंने 3 दिसंबर को शुक्रवार के बुक रीडिंग सेशन में अपनी खुद की किताब से इसको पढ़कर सुनाया था. जीवन बहुत रहस्यमय है.



आशना लिद्दर की कविता 


वीडियो में आशना लिद्दर ने कहा कि मैं अपनी एक कविता पढ़ने जा रही हूं जो मैंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लिखी थी और इसे निस्वार्थ स्वतंत्रता कहा जा सकता है. ये कितनी निस्वार्थ स्वाधीनता है. कैसे लोग एक राष्ट्र और अन्य लोगों के लिए अपने और अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार हो जाते हैं, भले ही इसके लिए सम्मान मिलना निश्चित नहीं हो.


ये भी पढ़ें- अगले 4-5 दिन जमकर होगी बारिश, फिर करना पड़ेगा कड़ाके की ठंड का सामना, IMD की चेतावनी


वीडियो में दिख रहा है कि इस कविता के लिए पुडुचेरी की पूर्व गवर्नर किरण बेदी और अन्य लोग आशना लिद्दर की काफी तारीफ कर रहे हैं. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर की बेटी आशना लिद्दर ने अधूरे परिवार पर लिखी अपनी कविता सुनाई. आशना लिद्दर ने अपनी कविता में राष्ट्र के लिए अधूरे परिवार के त्याग का जिक्र किया.


जान लें कि आशना लिद्दर की ये किताब पिछले महीने एक समारोह में लॉन्च की गई थी. इस कार्यक्रम में आशना लिद्दर के माता-पिता, किरण बेदी और सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत शामिल हुई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 दिसंबर को हुए हादसे के बाद आशना लिद्दर की किताब की मांग में उछाल आ गया है.