जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को जम्मू के हीरानगर सेक्टर के पानसर इलाके में पाकिस्तान की एक और टनल की साजिश नाकाम कर दी. इस टनल (Tunnel) की लंबाई 150 मीटर और गहराई 30 फुट बताई जा रही है. पिछली टनल की तरह ये टनल भी पाकिस्तान के शंक्करगढ़ इलाके से निकाली गई, जो जैश मिलिटेंट्स का बड़ा लॉन्चिंग पैड है. 


एंटी-टनलिंग ड्राइव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसएफ की तरफ से पुष्टि करते हुए कहा गया है, खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ (BSF) की टुकड़ियों ने जम्मू के पानसर इलाके में एक एंटी-टनलिंग ड्राइव के दौरान आज एक 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी सुरंग का पता लगाया है. यह बीएसएफ द्वारा सांबा, हीरानगर और कठुआ क्षेत्र में पिछले 6 महीनों में खोजी गई चौथी और जम्मू क्षेत्र में 10वीं सुरंग है.


 



 


यह भी पढ़ें: West Bengal: BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, झंडा लगाने को लेकर हुआ विवाद


पाकिस्तान की हरकतों पर नजर 


इस टनल का निर्माण पाकिस्तानी खुफिया विभाग ने आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए किया था. BSF द्वारा द्वारा 10 दिनों के अंदर यह दूसरी सुरंग का पता लगाया गया है. बीएसएफ लगातार पाकिस्तान की हरकतों पर नजर रख रहा है. सेना लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रही है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान सुरंगें खोदने के लिए पेशेवर इंजीनियरों की मदद ले रहा है लेकिन भारतीय सेना पाक की हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.


VIDEO-