BSF जवान ने अपने साथी जवानों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत
BSF Jawan Fired At His Comrades: बीएसएफ जवान ने अपने साथी जवानों पर फायरिंग क्यों कर दी इसका पता अभी नहीं लग पाया है. बीएसएफ ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है.
अमृतसर: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक बीएसएफ (BSF) के जवान ने कैंप के अंदर अपने साथी जवानों पर गोलीबारी (Firing) कर दी, जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई और 1 जवान घायल है. इस घटना में फायरिंग करने वाले जवान की भी मौत हो गई है.
फायरिंग में 6 जवानों को लगी गोली
बता दें कि अमृतसर के खासा बीएसएफ कैंप (BSF Camp) में बीएसएफ के जवान ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसके बाद गोली लगने से घायल हुए जवानों को गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. घटना में 6 जवानों को गोली लगी थी, जिसमें से 5 का निधन हो गया है.
ये भी पढ़ें- No Fly Zone पर पुतिन की पश्चिमी देशों को चेतावनी, कर दिया बड़ा ऐलान
बीएसएफ जवान ने क्यों की फायरिंग?
हालांकि अभी तक बीएसएफ जवान की तरफ से गोली चलाने के कारण का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है. ये घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से करीब 20 किलोमीटर दूर खासा इलाके में बीएसएफ कैंप के कैफेटिरिया में हुई.
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का दिया गया आदेश
इस घटना पर बीएसएफ की तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है.
LIVE TV