Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जारी बजट में अल्पसंख्यक मंत्रालय में 38 फीसदी की कटौती की है. अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट को घटाकर 3097.60 करोड़ रुपये कर दिया गया है. यह बजट पहले 5020.50 करोड़ रुपये था. लेकिन रिवाइज्ड एस्टिमेट्स के मुताबिक 2612.66 करोड रुपये खर्च किया जा सकेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

29 फीसदी घटा बजट


वर्ष 2021-22 में अल्पसंख्यक मंत्रालय ने कुल 4323.63 करोड़ खर्च किए थे, यानी 2021-22 वित्त वर्ष में जितनी रकम खर्च की गई थी उसमें 29 फीसदी कम रकम 2023-24 वित्त वर्ष के लिए आवंटित किया गया है.


केंद्र सरकार की योजनाओं पर होगा खर्च


2023-24 वित्त वर्ष के लिए आवंटित 3097.60 करोड रुपये में 2335 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की योजनाओं पर खर्च किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा स्पॉन्सर स्कीम के मदद से 610 करोड रुपये खर्च किए जाएंगे. केंद्र सरकार की तरफ से 149 करोड रुपये दूसरे मदों में खर्च किए जाएंगे.


2006 में अल्पसंख्यक मंत्रालय का हुआ था गठन


यूपीए सरकार ने 2006 में अल्पसंख्यक मंत्रालय का गठन किया था. 2013 तक इस मंत्रालय का बजट 144 करोड रुपये की शुरुआत के साथ बढ़कर 3531 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. लेकिन उसके बाद से इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई. 2013-14 से 2022-23 के बीच अल्पसंख्यक मंत्रालय का बजट 3531 करोड़ रुपये से बढ़कर 5020 करोड़ रुपये किया गया. लेकिन 2022-23 में सरकार केवल 2612.66 करोड रुपये खर्च कर पा रही है. जबकि ज्यादातर दूसरे मंत्रालयों को बजट बढ़ाकर दिया गया है. इस मंत्रालय का कार्यभार अभी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पास है.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं