नई दिल्‍ली: बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की संदिग्‍ध मौत का मामला दिल्‍ली पुलिस के लिए अभी भी अनसुलझी पहेली बना हुआ है. फिलहाल, पुलिस को इन मौतों की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा कि 11 लोगों की संदिग्‍ध मौत किसी साजिश का नतीजा है या फिर खुदकशी. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने तक पुलिस सभी  पहलुओं को ध्‍यान में रखकर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. मौत की असल वजह को खोजने के लिए पुलिस तमाम वैज्ञानिक तरीकों का भी इस्‍तेमाल कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बुराड़ी केस की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, शुरुआती जांच में यह एंगल आया सामने


मामले से जुड़े वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मौका-मुआयना के दौरान एक रजिस्‍टर बरामद किया गया था. जिसमें मौत से संबंधित बातें लिखी गई थीं. हैंडराइटिंग एक्‍सपर्ट इस रजिस्‍टर में लिखे हर पन्‍ने पर लिखी इबारत की राइटिंग का मिलान कर रहे हैं. इसके लिए सभी मृतकों की हैंड राइटिंग और सिग्‍नेचर के सैंपल्‍स लिए जा चुके हैं. हैंड राइटिंग एक्‍सपर्ट की रिपोर्ट आने के बाद दो बात स्‍पष्‍ट हो जाएगी.


यह भी पढ़ें : डियर जिंदगी: डिप्रेशन और आत्‍महत्‍या के विरुद्ध...जीवन संवाद


जिसमें पहली बात, रजिस्‍टर में मृतकों में से किसी एक ने नोट लिखा था या किसी ने शासिज के तहत रजिस्‍टर रखकर जांच की दिशा को गुमराह करने की थी. यदि मृतकों में से किसी एक ने रजिस्‍टर में लिखा था, तो दूसरी बात यह स्‍पष्‍ट हो जाएगी कि मृतकों में इस दुखद घटना की मुख्‍य सूत्रधार कौन था.


यह भी देखें: बुराड़ी मामला: कुछ दिन पहले परिवार ने यूं मनाया था जश्न, सामने आया सगाई सामारोह का VIDEO


पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस घटना से पहले मृतक किस वेबसाइट पर किस तरह का कंटेंट सर्च कर रहे थे. किस विषय पर सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया.

यह भी पढ़ें: बुराड़ी में मिले 11 शवों का राज, रजिस्टर में लिखा है-सभी इच्छाओं की पूर्ति हो
उन्‍होंने बताया कि मौके से मिले मोबाइल फोन की कॉल हिस्‍ट्री भी खंगाली जा रही है. जांच में देखा जा रहा है कि मृतकों ने पिछले छह महीने के दौरान कब-कब, किन-किन लोगों से बातचीत की है. इस बातचीत की अवधि कितनी थी. वे कौन से लोग थे, जिनसे बीते छह महीनों से लगातार बातचीत हो रही थी. क्‍या कोई शख्‍स ऐसा भी था, जिससे घर के सभी सदस्‍य संपर्क में थे. किससे कितनी देर तक बातचीत हुई. उन्‍होंने बताया कि मृतकों की कॉल डीटेल की मदद से जल्‍द उन लोगों को चिंहित करने का काम लगभग पूरा हो गया है, जिससे यह परिवार लगातार संपर्क में था. अब इन लोगों से पूछताछ कर परिवार की मनोदशा सहित दूसरे पहलुओं पर जानकारी एकत्रित की जाएगी.


यह भी पढ़ें: नाबालिगों के दोस्त ने कहा, मैंने उन्हें रात में क्रिकेट खेलते देखा


मामले की जांच से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि मौके से मिले मोबाइल की इंटरनेट सर्च हिस्‍ट्री को भी खंगाला जा रहा है. इसके जरिए यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस घटना से पहले मृतक किस वेबसाइट पर किस तरह का कंटेंट सर्च कर रहे थे. किस विषय पर सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि सर्च हिस्‍ट्री में क्‍या कोई ऐसा भी कंटेंट हैं, जिसका इस घटना से संबंध हो सकता है. इसके अलावा, पुलिस अधिकारी इस परिवार के लगातार संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर इस परिवार की जीवन शैली, आर्थिक स्थित, पारिवारिक विवाद, संपत्ति विवाद, पृष्‍ठभूमि सहित अन्‍य पहलुओं पर जानकारी एकत्रित कर रही है.


पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा कि 11 लोगों की संदिग्‍ध मौत किसी साजिश का नतीजा है या फिर खुदकशी.

यह भी देखें: VIDEO: बुराडी में 11 मौत का रहस्य, जानिए मरने से ठीक पहले क्या दिखाई देता है!
वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के सभी पहलू सामने आने के बाद उनको एक जगह पर रखकर उनकी विवेचना की जाएगी. जिसके बाद जांच की मुख्‍य दिशा तय हो सकेगी. इस कवादय से पूरी तरह स्‍पष्‍ट हो जाएगा, कि यह घटना किसी साजिश का नतीजा है या फिर किसी मानसिक दबाव में आकर परिवार ने खुदकुशी की है.


यह भी पढ़ें : डियर जिंदगी: बच्‍चों को यह हुआ क्‍या है...


यदि यह साजिश का नतीजा है तो जल्‍द ही साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. यदि घटना खुदकुशी से जुड़ी हुई है तो उन कारणों की भी विवेचन की जाएगी, जिसने चलते यह परिवार इनता बड़ा कदम उठाया. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्‍द इस केस से जुड़ी गुत्‍थी को सुलझाकर मौत के सही कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा.