Nitin Gadkari Attacks Bureaucracy: केंद्रीय मंत्री नीतीश गडकरी ने नागपुर में मंगलवार को नौकरशाही पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार आपके (ब्यूरोक्रेट्स) मुताबिक काम नहीं करेगी, आप मंत्रियों के हिसाब से काम करेंगे. नितिन गडकरी आदिवासी विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर में थे. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा अफसरों से कहता हूं कि सरकार आपके कहने के मुताबिक काम नहीं करेगी, आपको सिर्फ 'जी सर' कहना है. आपको वही लागू करना है, जो हम (मंत्री) कह रहे हैं. सरकार हमारे मुताबिक चलेगी.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महात्मा गांधी की बात का हवाला देते हुए उन्होंने आगे कहा, 'बापू कहते थे कि गरीबों की भलाई करने में कोई कानून आड़े नहीं आ सकता. मैं जानता हूं कि गरीबों की भलाई के लिए काम करने में कोई कानून आड़े नहीं आएगा. लेकिन अगर ऐसा कोई कानून आड़े आता है तो उसे तोड़ने में 10 बार भी हिचकना नहीं चाहिए.'



इससे पहले मंगलवार को नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कैबिनेट विस्तार की बधाई दी थी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, 'मैं महाराष्ट्र कैबिनेट में सभी नए मंत्रियों को बधाई देता हूं. मैं मानत हूं कि आपका अनुभव महाराष्ट्र के विकास के लिए फायदेमंद साबित होगा.'


दूसरी ओर केंद्र सरकार देहरादून के चारों तरफ रिंग रोड बनाने पर आने वाली सारी लागत खुद उठाने को तैयार हो गया है बशर्ते उत्तराखंड सरकार परियोजना के तहत विकसित होने वाले लाजिस्टिक पार्क, फल एवं सब्जी पार्क और आढ़त बाजार के लिए हाइवे से लगती 1100 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दे. सोमवार को नितिन गडकरी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यह आश्वासन दिया. देहरादून के चारों ओर रिंग रोड बनने से शहर को अत्यधिक यातायात एवं भीड़ के दवाब से मुक्ति मिल सकेगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर