ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों की कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा को कोर्ट से मिली जमानत
ऑक्सीजन कंसेंट्रेटरों की जमाखोरी के आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा को दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है.
नई दिल्ली: ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों की जमाखोरी के आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा (Navneet Kalra) को साकेत कोर्ट (Saket Court) से जमानत मिल गई है. कोर्ट इससे पहले जमाखोरी से जुड़े मामले में 5 सह-आरोपियों को जमानत दे चुकी है.
कालरा का दिल्ली में बना है रेस्टोरेंट
बताते चलें कि नवनीत कालरा (Navneet Kalra) का दिल्ली में खान चाचा के नाम से रेस्टोरेंट है. जिसमें नामी क्रिकेटरों समेत कई बड़ी हस्तियों का आना जाना लगा रहता है. पिछले महीने कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत शुरू हो गई.
छापे में मिले कई कंसंट्रेटर
उसी दौरान ऑक्सीजन बनाने वाले कंसंट्रेटरों की जमाखोरी (Oxygen Concentrators Hoarding Case) की शिकायतें भी सामने आने लगी. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने खान चाचा रेस्टोरेंट पर छापा मारा तो वहां पर उसे बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों मिले. इसके बाद कंसेंट्रेटरों की जमाखोरी के आरोप में नवनीत कालरा (Navneet Kalra) समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, Oxygen Concentrator कालाबाजारी का आरोपी Navneet Kalra अरेस्ट
कोर्ट ने कालरा को दी जमानत
इस मामले में शुक्रवार को साकेत कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर कालरा (Navneet Kalra) को जमानत दे दी. इस मामले से जुड़े 5 सह-आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है.
LIVE TV