नई दिल्‍ली/ गाजियाबाद : बक्‍सर (बिहार) के डीएम मुकेश पांडेय ने गुरुवार शाम के समय गाजियाबाद में आत्‍महत्‍या कर ली. पुलिस आत्‍महत्‍या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पांडेय का शव गाजियाबाद स्‍टेशन से एक किलोमीटर दूर किलोमीटर दूर कोटगांव के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षिप्‍त हालत में मिला. वह 2012 बैच के आईएएस थे. उनका शव मिलने की पुष्टि गाजियाबाद के एसएसपी एचएन सिंह ने की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकेश पांडेय के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. बिहार के सारण जिले के रहने वाले मुकेश पांडेय गुरुवार सुबह ही बक्सर के उपविकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी को प्रभार सौंपकर दिल्ली के लिए निकले थे. कुछ दिन पहले ही उन्‍हें बक्‍सर का डीएम बनाया गया था. बक्सर से पहले वह कटिहार में डीडीसी थे.


'मेरा अच्छाई पर से विश्वास उठ गया'

पांडेय ने शाम छह बजे घरवालों को व्‍हाट्सप किया था कि वे दिल्ली की एक इमारत से छलांग लगा आत्महत्या करने जा रहे हैं. घरवालों ने तुरंत इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी. दिल्ली पुलिस जब तक कुछ कर पाती पांडेय गाजियाबाद चले गए और ट्रेन से कटकर जान दे दी. सूत्रों के अनुसार मुकेश पांडेय ने वाट्सएप के जरिये घर में यह संदेश भेजा था कि मैं अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करने जा रहा हूं. मेरा अच्छाई पर से विश्वास उठ गया है.


मैं आप सबको बहुत प्यार करता हूं

संदेश में उन्होंने लिखा था कि मैं दिल्ली के जनकपुरी स्थित डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल मॉल की दसवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने जा रहा हूं. मेरा सुसाइड नोट दिल्ली के लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर 742 में मेरे बैग में रखा हुआ है. मुझे माफ कर दें. मैं आप सबको बहुत प्यार करता हूं.


सीसीटीवी में मेट्रो की ओर जाते दिखे

पुलिस को मुकेश पांडेय का सुसाइड नोट और उनका पर्स उनकी जेब से मिला. दिल्ली वेस्ट के डीसीपी विजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मुकेश पांडेय के दोस्‍तों का फोन गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे आया. पुलिस तुरंत डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल मॉल पहुंची लेकिन वहां ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं मिली. सीसीटीवी फुटेज में मुकेश पांडेय शाम करीब छह बजे मॉल से बाहर जा रहे थे. दूसरी सीसीटीवी फुटेज में चह मेट्रो स्टेशन की तरफ जाते दिखे. डीसीपी ने बताया कि हमने मेट्रो का भी सीसीटीवी फुटेज चेक किया लेकिन उसमें वे नहीं दिखे. रात करीब 9 बजे जानकारी मिली कि मुकेश पांडेय का शव गाजियाबाद इलाके में मिला है.