नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय में नए मंत्रियों (All New Ministers to meet JP Nadda) से मुलाकात करेंगे. मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल के बाद अब सरकार का फोकस काम पर होगा.


जेपी नड्डा ने इन तीन मंत्रियों से घर पर की मुलाकात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए तीन मंत्रियों भूपेंद्र यादव, अन्नपूर्णा देवी और विश्वेश्वर टुडू से घर पर मुलाकात की. पार्टी अध्यक्ष ने इन नेताओं को चाय पर बुलाया था और बैठक खत्म हो गई है. जेपी नड्डा बाकी सभी मंत्रियों से बीजेपी मुख्यालय में मुलाकात करेंगे.


पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ताबड़तोड़ बैठक


कैबिनेट में फेरबदल के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक्शन में आ गए हैं और आज मंत्रियों के साथ ताबड़तोड़ बैठक करेंगे. आज शाम 5 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो सकती है. इसके अलावा शाम 7 बजे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मंत्रिपरिषद की बैठक होने की भी उम्मीद है.


ये भी पढ़ें- ये है PM मोदी की 'स्पेशल 43' टीम, UP का दबदबा, जानें कौन किस सेक्टर में दिखाएगा जलवा


VIDEO



राष्ट्रपति ने 43 मंत्रियों को दिलाई शपथ


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में 43 नेतों को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिसमें 36 नए मंत्री शामिल हैं और सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. 15 नेताओं ने कैबिनेट और 28 ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.


पीएम मोदी ने किया विभागों का बंटवारा


कैबिनेट विस्तार के साथ ही कई मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई और कईयों के विभाग भी बदले गए. मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा रसायण व उर्वरक मंत्रालय और किरेन रिजिजू को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई, जबकि धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया है.


लाइव टीवी