Car Theft: 150 कार चुराने वाले शौकत के मोबाइल में मिली आतंकियों की फोटो, राज जानने में जुटी खुफिया एजेंसियां
दिल्ली में कार चोरी (Car Theft) के मामले में पकड़े गए आरोपी शौकत के मोबाइल फोन में कई सनसनीखेज तस्वीरें मिली हैं. जिससे खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में कार चोरी (Car Theft) के कश्मीर (Jammu Kashmir) कनेक्शन मामले में नया खुलासा हुआ है. पकड़े गए आरोपी शौकत के मोबाइल फोन में ऐसी तस्वीरें मिली हैं. जिससे सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.
मोबाइल में मिली आतंकियों की तस्वीरें
सूत्रों के मुताबिक आरोपी शौकत के मोबाइल फोन में 3 आतंकियों की तस्वीरें मिली हैं. उसके मोबाइल फोन में एनकाउंटर में मारे गए कुछ आतंकियों के शवों के फोटो भी मिले हैं. ये तस्वीर किन आतंकियों की हैं और उसने इन्हें अपने मोबाइल में सेव करके क्यों रखा था. इसके अलावा एक ड्रोन की फोटो भी मिली है. पुलिस अब इन तस्वीरों का राज जानने में जुटी हुई है.
मुंह नहीं खोल रहा है शौकत
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से कार चोरी (Car Theft) कर कश्मीर में खपाने के मामले में पकड़े गए बारामूला निवासी शौकत अहमद और जुबैर निवासी कैराना से खुफिया एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं. शौकत पूछताछ में कुछ भी सहयोग नही कर रहा है और न ही अपना मुंह खोल रहा है. IB ने भी सोमवार को दोनों से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की.
क्या कार चोरी के पीछे आतंकी कनेक्शन
खुफिया एजेंसियां जानना चाहती हैं कि दिल्ली से चोरी की गई कारें (Car Theft) कश्मीर में किन-किन लोगों को बेची गई. क्या इन कार चोरियों के पीछे आतंकी कनेक्शन है? इस रैकेट में और कौन-कौन लोग जुड़े हैं. क्या इस मामले में सरकार के भी कुछ मुलाजिम शामिल हैं. ये सब ऐसे सवाल हैं, जिन्हें जांच एजेंसियां दोनों आरोपियों से जानना चाहती हैं.
सूत्रों के मुताबिक कार चोरी के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा का कनेक्शन सामने आते ही जम्मू-कश्मीर की CID भी एक्टिव हो गई है. जल्द ही CID की टीम दिल्ली आने वाली है. अपने दिल्ली विजिट के दौरान वह टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.
हरेक एंगल से हो रही जांच- दिल्ली पुलिस
दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जसमीत सिंह का कहना है कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस की एक टीम जल्द ही जांच के लिए कश्मीर भेजी जाएगी. आरोपियों के मोबाइल में मिली तस्वीरों की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Car Theft: Delhi Police ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग पकड़ा, 100 नकली नंबर प्लेट और डुप्लीकेट चाबी बरामद
रविवार को हुई थी दोनों की गिरफ्तारी
बताते चलें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को पहाडग़ंज इलाके से 2 कार चोरों शौकत अहमद और जुबैर को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर चोरी की 4 कारें (Car Theft) बरामद की गईं. जांच में पता चला है कि शौकत अहमद दिल्ली एनसीआर से चोरी की गई करीब 100 गाड़ियों को जम्मू कश्मीर के बारामूला, सोपोर, पुलवामा, अनंतनाग में बेच चुका है.
LIVE TV