Jinnah को देशभक्त बताना Akhilesh Yadav को पड़ा भारी, अब होने जा रहा ये एक्शन
मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) को सरदार पटेल (Sardar Patel) की तरह महान देशभक्त भक्त बताना अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भारी पड़ गया है. अब उनके खिलाफ एक्शन होने जा रहा है.
बरेली: मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) को सरदार पटेल (Sardar Patel) की तरह महान देशभक्त भक्त बताने का विवाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का पीछा नहीं छोड़ रहा है. अब बरेली (Bareilly) में कोर्ट के आदेश पर अखिलेश यादव के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया गया है.
कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान के खिलाफ एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दी लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था. इसके बाद एडवोकेट गुप्ता ने कोर्ट में अर्जी दायर की. उनकी अर्जी का संज्ञान लेने के बाद एसीजेएम कोर्ट ने पुलिस को अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया.
'अखिलेश ने किया देश का अपमान'
कोर्ट का आदेश आने के बाद बरेली कोतवाली में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय संविधान के तहत हमें कुछ मौलिक अधिकार मिले हैं तो कुछ मौलिक कर्तव्य भी हैं, जिनका हम सभी को पालन करना चाहिए. लेकिन अखिलेश यादव ने देश का अपमान किया है.
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग में जितने अधिकारी गए हैं, सब यूपी से गए हैं और चुनाव भी यहीं है: अखिलेश
'पटेल और जिन्ना की कोई तुलना ही नहीं'
एडवोकेट गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र आंदोलन के हमारे जो आदर्श रहे हैं, उनका हम सबको दिल से सम्मान करना चाहिए. सरदार पटेल (Sardar Patel) और जिन्ना का कोई मुकाबला ही नहीं है. जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) का दिल भारत देश के लिए नहीं था. वह शुरू से मुसलमानों के लिए अलग मुल्क बनाने की लड़ाई लड़ रहा था. उसकी जिद की वजह से देश में हजारों हिंदुओं को दंगे में अपनी जान गंवानी पड़ी. इसलिए उसे देशभक्त कैसे कहा जा सकता है.
LIVE TV