नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट बुधवार सुबह 11 बजे फैसला सुना सकता है. सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा की सुशांत की मौत की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि बिहार सरकार पहले ही पटना में दर्ज FIR की जांच सीबीआई को सौंप चुकी है. जबकि, महाराष्ट्र सरकार सीबीआई को जांच सौंपे जाने का विरोध कर रही है. महाराष्ट्र सरकार की दलील है कि मुंबई पुलिस ही मामले की जांच करे, जो इस मामले में 56 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है और यह पूरा मामला मुंबई पुलिस के अधिकार क्षेत्र का है क्योंकि घटना मुंबई में हुई है. पीड़ित व आरोपी और गवाह सभी मुंबई के हैं. 


ये भी पढ़ें- Sushant मामले में रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, आदित्य ठाकरे के बारे में कही ये बात


सुशांत के पिता ने FIR पटना में दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बाद से वह मामला सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहे हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है.


ये भी देखें-