सुशांत सिंह के पूर्व एकाउंटेंट का खुलासा, 'रिया के आने के बाद चीजों में ट्रांसपैरेंसी नहीं रही'
Advertisement
trendingNow1730792

सुशांत सिंह के पूर्व एकाउंटेंट का खुलासा, 'रिया के आने के बाद चीजों में ट्रांसपैरेंसी नहीं रही'

मेवाती का कहना है, ''रिया के आने के बाद चीजों में ट्रांसपैरेंसी नहीं रह गई जो पहले बॉस (सुशांत सिंह) और हमारे बीच में रहती थी. बकौल मेवाती रिया चक्रवर्ती ने धीरे-धीरे स्टॉफ को बाहर निकाला. पहले अशोक को निकाला, फिर मुझे निकाला.'' 

(फाइल फोटो)

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मंगलवार (18 अगस्त) को सुशांत के पूर्व एकाउंटेंट रजत मेवाती का बयान सामने आया है. मेवाती ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि, ''मैं सुशांत सर का सबसे सीनियर स्टाफ था. मैं उनके साथ 2018 से लेकर जनवरी 2020 तक रहा हूं. मैं अकाउंटेंट के तौर पर काम करता था और फाइनेंस से जुड़ी चीजें देखता था. प्रियंका मैडम के जाने के बाद रिया चक्रवर्ती का आना-जाना ज्यादा हुआ और फिर श्रुति मोदी भी जुलाई में घर मे आ गई. लेकिन सिंतबर 2019 के बाद चीजें बदलने लगीं.''

  1. सुशांत के एकाउंटेंट ने कहा, प्रियंका मैडम के जाने के बाद हुआ रिया का आना
  2. मेवाती ने बताया, रिया के आने के बाद खर्चों में काफी अंतर आ गया था, खर्चे बढ़ गए थे
  3. रजत मेवाती ने कहा, रिया के आने के बाद चीजों में ट्रांसपैरेंसी नहीं रही

मेवाती का कहना है, ''रिया के आने के बाद चीजों में ट्रांसपैरेंसी नहीं रह गई जो पहले बॉस (सुशांत सिंह) और हमारे बीच में रहती थी. बकौल मेवाती रिया चक्रवर्ती ने धीरे-धीरे स्टॉफ को बाहर निकाला. पहले अशोक को निकाला, फिर मुझे निकाला.'' 

ये भी पढ़ें- सुशांत के भाई का बड़ा बयान- गवाह की हो सकती है हत्या, सुशांत को भी गला दबा कर मारा गया

मेवाती ने सुशांत के डिप्रेशन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया, 'सुशांत सिंह दवाइयां जरूर ले रहे थे, लेकिन किस चीज की दवाइयां थीं ये मुझे नहीं पता. मेरे हिसाब से वो डिप्रेशन में नहीं थे. बताया गया कि वो डेंगू की दवाइयां ले रहे थे लेकिन एक महीने का वक्त बीत जाने के बाद भी दवाइयां चालू थीं. रिया के आने के बाद खर्चों में काफी अंतर आ गया था, खर्चे बढ़ गए थे.'

वहीं दूसरी ओर सुशांत कि कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का बयान भी सामने आया है, जो उनके वकील ने जारी किया है. इस बयान में रिया चक्रवर्ती के बारे में और इस केस से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र है. रिया के वकील की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रही हैं चाहे वह मुंबई पुलिस हो या फिर ईडी. इस स्टेटमेंट में भी रिया चक्रवर्ती ने बिहार पुलिस (Bihar Police) की जांच पर सवाल उठाए और इस बात की सफाई दी है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख क्यों किया.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news