नई दिल्ली: देशभर में चल रहे JEE (Mains) Exams 2021 में धांधली की शिकायत के बाद CBI ने गुरुवार को देश के 20 ठिकानों पर छापेमारी की. यह रेड एक प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के ठिकानों पर की गई. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर, पुणे, जमशेदपुर समेत कई शहरों में सीबीआई की टीम पहुंची और इंस्टिटयूट से जुड़े ठिकानों की तलाशी ली. 


CBI ने 1 सितंबर को दर्ज किया केस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक CBI ने 1 सितंबर को प्राइवेट एजुकेशन इंस्टिटयूट चलाने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस कंपनी के डायरेक्टर, 3 कर्मचारी और कई अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर की गई. आरोप है कि इन लोगों ने देश में चल रहे JEE (Mains) Exams 2021 में अनियमितताओं को अंजाम दिया है. इस संबंध में कंपनी के खिलाफ सीबीआई में कंप्लेंट की गई थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई थी.


ये भी पढ़ें- कलकत्ता हाई कोर्ट से Mamata Banerjee को बड़ा झटका, अब CBI करेगी इस मामले की जांच


4 सितंबर को जारी होगी आंसर की


बताते चलें कि इन दिनों JEE (Mains) Exams 2021 के फेस-4 के पेपर चल रहे हैं. इस फेस की परीक्षा 26, 27 और 31 अगस्त को हुई. इसके बाद 1 और 2 सितंबर को भी इसकी बची परीक्षा हुई. इस परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की 4 सितंबर को जारी हो सकती है. इस परीक्षा के पहले, दूसरे और तीसरे फेस के एग्जाम फरवरी, मार्च और जुलाई में हुए थे. 


LIVE TV