Sushant केस की जांच के लिए आज मुंबई पहुंचेगी CBI, जानें मिनट-टू-मिनट प्लान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई के अधिकरी मुंबई स्थित सुशांत सिह राजपूत के घर भी जा सकते हैं, जहां खुदकुशी के सीन को एक फिर से रिक्रिएट करा जा सकता है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के कथित सुसाइड केस में सीबीआई (CBI) की टीम आज मुंबई (Mumbai) पहुंचेगी. यहां पहुंचने पर जांच अधिकारी सबसे पहले बांद्रां कुर्ला कांप्लेक्स स्थित अपने हेड आफिस जाएंगे. इसके बाद ये टीम मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के जोन-09 के नोडल अधिकारी से मिलेगी, जो सुशांत केस पर काम कर रहे थे.
इस मुलाकात के दौरान सीबीआई केस से जुड़ी सभी जानकारियों को इकट्ठा करेगी, जिसमें तमाम कागजात, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसी चीजें शामिल होंगी. इस दौरान सीबीआई उन लोगों की एक लिस्ट भी बना सकती है, जिस पर विभाग को शक है और उन से पूछताछ करनी जरूरी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई के अधिकरी मुंबई स्थित सुशांत सिह राजपूत के घर भी जा सकते हैं, जहां खुदकुशी के सीन को एक फिर से रिक्रिएट करा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- इस राज्य में नहीं बिक पा रही है शराब, अब हो रही दाम घटाने की तैयारी
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर तक सीबीआई की टीम मुंबई पहुंचेगी. इस दौरान जांच अधिकारी मुंबई पुलिस से 56 लोगों से हुई पूछताछ को एनालिस्ट करेगी और केस डायरी लेगी. इसके बाद सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से मिलने की जानकारी सूत्रों से मिली है. बताया जा रहा है कि अभी तक दर्ज हुए सभी बयानों के साथ जो अलग-अलग तथ्य आए हैं उनपर भी सीबीआई की निगाह रहेगी.
VIDEO