अमेरिका में मनाया जायेगा गुरु गोविंद सिंह की 350 साल पुरानी विरासत का जश्न
भारतीय दूतावास के साथ मिलकर अगले माह एक सम्मेलन और कॉन्सर्ट आयोजित करने का ऐलान किया है
वाशिंगटन: गुरु गोविंद सिंह की 350 साल पुरानी विरासत का जश्न मनाने के लिए स्मिथसोनियन संस्थान ने भारतीय दूतावास के साथ मिलकर अगले माह एक सम्मेलन और कॉन्सर्ट आयोजित करने का ऐलान किया है. गुरु गोविंद सिंह और उनकी विरासत पर होने वाले सम्मेलन को अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना सहित शीर्ष विशेषज्ञ संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़े- पटना में गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव में शामिल हुए पीएम मोदी, मत्था टेका
रोनाल्ड रीगन भवन में होने वाले इस सम्मलेन में शिरकत करने वाले अन्य वक्ताओं में लेखिका निक्की-गुनिंदर कौर सिंह सिख म्यूजिकल हेरिटेज की निर्माता जसवीर कौर और सिख फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक सोनिया धामी शामिल हैं.