नई दिल्लीः चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में आग लगने की खबर मिली है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन में आग लगने से तीन बोगियों को अपने चपेट में ले लिया है. खबर है कि ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, सभी यात्री ट्रेन से उतर कर भाग रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन की इंजन में आग लग गई. जिसके बाद इंजन के बगल वाली डब्बे में आग पकड़ा और देखते ही देखते आग तीसरे डब्बे तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन को न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन से पहले चातर नाम के हॉल्ट पर खड़ी कर दी गई है.


खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह इंजन से डीजल का रिसाव है. इंजन का डीजल पूरे ट्रैक पर बिखड़ा पड़ा है. यात्री ट्रेन से उतर कर खड़े हो गए हैं. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. वहीं, अधिकारी मौके पर पहुंचे है या नहीं अब तक खबर नहीं मिली है.


अभी डिटेल खबर आने का इंतजार है.