Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) की 60 छात्राओं का कथित रूप से आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोप है कि छात्रा ने साथी छात्राओं के वीडियो शिमला (Shimla) के एक युवक भेज दिए, जो उसने सोशल मीडिया अपलोड कर दिए. बीती रात, मोहाली (Mohali) स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. इस दौरान छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया. अब इसपर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की सफाई आई है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के मुताबिक, उन्होंने ही मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है. अगर वो मामले को दबाना चाहते तो एफआईआर क्यों दर्ज करवाते?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MMS मामले पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की सफाई


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि जब मामला सामने आता है तो सबसे पहले जांच की जाती है. इस मामले की जांच में हमें ऐसा कुछ नहीं मिला. अब मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. हमारी जांच में जब कुछ नहीं मिला तो बच्चों को ऐसा लगा कि यूनिवर्सिटी केस को दबाने की कोशिश कर रही है, तब हमने ये मामला पुलिस को हैंडओवर कर दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.



आरोपी छात्रा ने दी शिमला वाले लड़के की डिटेल्स


जानकारी के मुताबिक, शिमला वाले आरोपी लड़के की तस्वीर और उसकी पूरी डिटेल्स आरोपी छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में दर्ज करवाई है. पुलिस के एक टीम शिमला के लिए निकल चुकी है. आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास जारी है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर