नई दिल्ली: फेसबुक पर लड़कों के जरिए लड़की बन झूठी प्रोफाइल बनाने और लोगों को फंसाने के कई मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन चेन्नई के एक युवक को ऐसा करना महंगा पड़ गया, इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. बताया जा रहा है कि इस हत्या को एक पुलिसकर्मी ने अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसकर्मी ने पूछताछ के दौरान हत्या की वजह का खुलासा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़की बन पुलिसकर्मी को फंसाया
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, आरोपी कॉन्स्टेबल कन्नन कुमार एक लड़की से फेसबुक पर चैट किया करता था. चैट के बाद दोनों के बीच कॉल पर बातचीत भी शुरू हुई. पुलिस ने बताया कि लड़का पतली आवाज निकालते हुए पुलिसकर्मी से बात करता था ताकि उसकी असलियत सामने न आ सके. इस दौरान कन्नन को 'लड़की' से प्यार हो गया.


कॉन्स्टेबल कन्नन कुमार ने विरुधनगर जिले में स्थित अपने गांव जाने के लिए 10 दिनों की छुट्टी ली और 'लड़की' से मिलने पहुंच गया. जहां उसे पता चला कि वो जिसे लड़की समझ रहा था वो एक लड़का है.


फेसबुक पर प्यार के बाद की शादी, झगड़ा पहुंचा हाईकोर्ट तो जज साहब बोले- ऐसे रिश्ते फेल होना तय


इस बात का खुलासा होने पर नाराज कन्नन ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर फेसबुर पर चैट करने वाले 22 वर्षीय एस अय्यनर की हत्या कर दी. वारदात के बाद से कांस्टेबल फरार चल रहा है.


फायदा उठाना चाहता था युवक
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक लड़की बन पुलिसकर्मी से पैसे ऐंठना चाहता था. इस काम के लिए ही उसने एफबी पर लड़की की झूठी प्रोफाइल बनाई थी.