नई दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस पहले ही अपनी सत्ता गंवा चुकी है और अब जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां पार्टी की अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पंजाब और राजस्थान के सियासी घमासान के बीच कांग्रेस को अब छत्तीसगढ़ में झटका लग सकता है.


विधायक को जान का खतरा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आदिवासी नेता और विधायक बृहस्पति सिंह ने आरोप लगाया कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव उनकी हत्या कराना चाहते हैं. बृहस्पति ने कहा कि आदिवासी विधायकों पर हमला कर वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर 4-5 विधायकों की हत्या कराकर वह मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं तो उन्हें मुबारकबाद है.


कांग्रेस विधायक ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि एक कार्यक्रम में अंबिकापुर जाने दौरान उनके काफिले पर टीएस सिंह के एक रिश्तेदार ने हमला किया और करीब घंटेभर तक गाड़ी का पीछा किया. विधायक का आरोप है कि वह लगातार मेरे बारे में पूछ रहे थे लेकिन किसी तरह मैं अपनी जान बचाकर पहले ही वहां से भाग निकला था. 


सोनिया-राहुल से मांगी मदद


आदिवासी नेता ने कहा कि कुछ वक्त पहले मैंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री का फैसला हाईकमान करेगा, इसी बात को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मुझसे नाराज हैं और मेरी कॉल का जवाब तक नहीं दे रहे हैं. इसके बाद से ही उनके लोग मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं, क्या ऐसा बयान देना मेरी गलती थी. अब बृहस्पति सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से इस मामले में दखल देने की अपील की है.  


ये भी पढ़ें: ममता के 'मिशन दिल्ली' पर BJP का करारा प्रहार, दिलीप घोष बोले- भीख मांगने जा रहीं


छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल के ढाई साल पूरे होने जा रहे हैं और ऐसे में अटकले हैं कि जल्द राज्य में नया सीएम चुना जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे होंगे.