बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में टोल प्लाजा कर्मी द्वारा कांग्रेस नेता (Congress Leader) और उनके सहयोगी के साथ से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर के पाराघाट टोल प्लाजा पर पहले कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव के साथ मारपीट की गई और फिर उनके आई-कार्ड्स (I-Cards) भी लूट लिए गए.


क्यों शुरू हुआ था झगड़ा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता राज महंत राजेश्वर भार्गव का आरोप है कि वे मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पाराघाट स्थित टोल प्लाजा पर टोलकर्मी ने झगड़े के बाद मारपीट की और आई-कार्ड्स छीन लिए. उन्होंने बताया कि मैं अपने काम से अकलतरा की ओर गया था और जब वापस लौट रहा था तभी गाड़ी में फास्ट टैग लगवाने के लिए बहस हो गई. इसके बाद टोलकर्मियों ने मारपीट की और आईडी कार्ड को भी छीन लिया.


ये भी पढ़ें- इतिहास रचने के करीब लवलीना बोरगोहेन, ऐसी है गांव से ओलंपिक पोडियम तक की कहानी


ग्रामीणों ने किया हंगामा


जब ग्रामीणों को घटना के बारे में पता चला तब बड़ी संख्या में गुस्साए ग्रामीण पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मस्तुरी पुलिस पहुंची है और मामले को शांत कराया. अब पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है और झगड़े की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है.


लाइव टीवी