चीन की चाल! नेपाल के रास्ते अवैध घुसपैठ की कोशिश, सीमा पर चीनी नागरिक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महराजगंज (Mahrajganj) जिले की सोनौली सीमा (Sonauli border) के नजदीक देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) की टीम ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.
महराजगंज : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महराजगंज (Mahrajganj) जिले की सोनौली सीमा (Sonauli border) के नजदीक देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) की टीम ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. चीनी नागरिक का नाम शेन ली (shen Lee) है जो प्रतिबंधित मार्ग पर पगडंडियों के रास्ते आ रहा था.
सोनौली पुलिस ने विदेशी विषयक अधिनियम और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है. नेपाल में शेन ली का टूरिस्ट वीसा समाप्त हो गया था इसके बाद उसने अवैध रास्ते के जरिए देश में दाखिल होने की कोशिश की. जबकि कोरोना के कारण पिछले 5 महीने से विदेशी नागरिकों की भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने जाने पर रोक लगी हुई है.
शेन ली की ट्रैवल हिस्ट्री
चीनी नागरिक शेन ली दरअसल 30 जनवरी को चीन से भारत आया था और 8 मार्च को नेपाल चला गया था. कोरोना के कारण लॉक डाउन में नेपाल में फस गया था और उसका नेपाल का टूरिस्ट वीसा 6 जून को ही खत्म हो गया था. भारत में उसका टूरिस्ट वीसा 19 सितंबर तक था, लेकिन कोरोना के कारण बॉर्डर सील होने से अवैध रास्ते से नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था. उसी दौरान गस्त कर एसएसबी के जवानो ने चीनी नागरिक को पकड़ लिया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उससे काफी देर तक पूछताछ की. पुलिस ने पकड़े गए चीनी नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट और 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.
अदालत में पेश करने से पहले स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने एसएसबी कैंप में संदिग्ध से लंबी पूछताछ की थी. आपको बता दें कि SSB की स्थापना चीन-भारत युद्ध के बाद 1963 में हुई थी.
VIDEO