बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या का मामला, CID ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल सीआईडी (CID) ने बीजेपी नेता और टीटागढ़ नगरपालिका पार्षद मनीष शुक्ला (Manish Shukla) की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सीआईडी (CID) ने बीजेपी नेता और टीटागढ़ नगरपालिका पार्षद मनीष शुक्ला (Manish Shukla) की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की पहचान मोहम्मद खुर्रम खान और गुलाब शेख के रूप में हुई है.
बता दें कि भाजपा नेता मनीष शुक्ला की उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में रविवार 4 अक्टूबर की रात को हत्या कर दी गई थी. उन पर टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं. इस घटना के बाद इलाके के हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए.
गंभीर रूप से घायल मनीष शुक्ला को पहले बैरकपुर के बीएन बोस हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल भेजा गया. यहां इलाज के दौरान मनीष शुक्ला की मौत हो गई.
बता दें कि मारे गए भाजपा नेता मनीष शुक्ला साल भर पहले तक सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्य थे. उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी को छोड़कर भाजपा जॉइन की थी. मनीष शुक्ला टीटागढ़ नगरपालिका के पूर्व पार्षद भी थे.
ये भी देखें-