CJI DY Chandrachud: सीजेआई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में ऐसा क्या किया, कपिल सिब्बल बोल पड़े- बड़ी जल्दी में रहते हैं!
Supreme Court News: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में बहु-सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया. इस काम के लिए, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने सीजेआई की जमकर तारीफ की.
Kapil Sibal On CJI Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने बुधवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की खूब तारीफ की. दरअसल, सीजेआई ने SC परिसर में एक 'बहु-सुविधा केंद्र' की शुरुआत की है. बुधवार को सीजेआई ने इसका उद्घाटन किया. सीजेआई की पहल पर जब मीडिया ने SCBA चीफ, सिब्बल से सवाल किया तो उन्होंने देश के सबसे बड़े जज की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े. सिब्बल ने कहा कि CJI हमेशा जल्दी में रहते हैं!
सिब्बल ने कहा, 'मैं बस इतना कह सकता हूं कि हमारे वर्तमान मुख्य न्यायाधीश हमेशा जल्दी में रहते हैं क्योंकि वे देश में कानूनी बिरादरी के साथ-साथ वादियों के लिए भी कुछ करना चाहते हैं. हम उनकी गति पर आश्चर्यचकित हैं, जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे हैं और भविष्य के बारे में सोच रहे हैं. इसलिए यह सुविधा केंद्र हमारे वर्तमान मुख्य न्यायाधीश द्वारा इस देश के कानूनी बिरादरी के लिए किए गए विशाल कार्य और प्रतिबद्धता का एक उदाहरण मात्र है...'
बहु-सुविधा केंद्र से क्या फायदा होगा?
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के मुताबिक, 'यह एक बहु-सुविधा केंद्र है जिसे न्याय तक पहुंच मिशन के हिस्से के रूप में सुप्रीम कोर्ट में स्थापित किया गया है. यह बहु-सुविधा केंद्र सुप्रीम कोर्ट के प्रवेश बिंदु (एंट्री पॉइंट) पर है.'
सीजेआई ने कहा कि 'अदालत में आने वाले सभी वादी या वकीलों के पास एक ही स्थान होना चाहिए जहां वे मामले दर्ज कर सकें, मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें... मुझे आशा है कि यह सुविधा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देश के सभी नागरिकों को दी जाने वाली सेवा की गुणवत्ता को बढ़ाएगी.'
यह भी पढ़ें: बनियान पहने शख्स सुप्रीम कोर्ट की लाइव सुनवाई में आ गया, जज बोले- इसे फौरन बाहर करो!