Rajkot News: गुजरात के राजकोट जिले के धोराजी शहर में आत्महत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शहर के एक स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उसका शव उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला. छात्रा के स्टडी टेबल से उसकी हैंडराइटिंग एक सुसाइड नोट भी मिला है. यह सुसाइड नोट छात्रा ने अपनी मातृभाषा गुजराती में लिखा है और इसे पढ़कर हर कोई हैरान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्रा ने अपनी सुसाइड नोट में लिखा, 'सचमुच पापा, मेरे मरने की एक ही वजह है और वो आप हैं. मैं आपसे बहुत नफरत करती हूं. क्योंकि, आपने मुझे कभी अपनी बेटी समझा ही नहीं. बस ऑर्डर देना और गुस्सा ही किया. अपनी मौत के लिए बस मुझे 'बा' (दादी) का ही दुख है. जिन्होंने मुझे मां-बाप दोनों का प्यार दिया. सॉरी दादी.'


'मुझे माफ कर दो मां'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा ने सुसाइड नोट में अपनी मां को याद करते हुए लिखा, 'मां जब भी याद करोगी मैं तुम्हारे साथ होऊंगी. मुझे माफ कर दो मां. मैं इतने तनाव में नहीं जी सकती हूं. मेरी आत्मा को कभी शांति नहीं मिलेगी. मैं अपने हर आंसू का बदला लूंगी.'


मूल रूप कुतियाणा की रहने वाली थीं छात्रा
बताया जा रहा है कि छात्रा मूल रूप से गुजरात के कुतियाणा शहर का रहने वाली हैं. वह 10वीं के बाद से धोराजी के एक स्कूल में पढ़ाई कर रही थी और इसी स्कूल के हॉस्टल में रहती थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा के पिता बीएसएफ जवान रह चुके हैं.


पुलिस मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है और सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग की जांच के लिए नोट फॉरेंसिंक टींम के पास भेजा गया है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे