चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में विधान सभा चुनाव का आगाज हो चुका है. कांग्रेस (Congress) ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नाम का ऐलान पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से पहले अपने सीएम चेहरे के रूप में कर दिया है. रविवार को राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा की. इस बीच पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की.


सिद्धू पर क्या बोले सीएम चन्नी?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि तीन नामों में बात चल रही थी, सिद्धू, मैं या जाखड़ साहब. सब से राय लेकर मुझे चुना गया. मैंने और सिद्धू ने कोई रेस नहीं लगाई. जो पार्टी ने फैसला लिया, पहले से तय था कि उसे मानना है.


सिद्धू के साथ कैसे हैं सीएम चन्नी के रिश्ते?


सीएम चन्नी ने कहा कि सिद्धू के साथ रिश्ते जो स्टेज पर हैं वही पीछे हैं. मैं परसों सिद्धू के घर अमृतसर भी जा रहा हूं. अच्छे संबंध हैं और इकट्ठे होकर पंजाब की बेहतरी के लिए काम करेंगे.


ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग में भारत की ताकत बढ़ी, अब Sputnik Light की सिंगल डोज से होगा काम तमाम


दो सीटों से चुनाव लड़ने पर चन्नी ने क्या कहा?


मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं दोनों ही जगहों से बड़े मार्जिन से जीतूंगा. पूरा मालवा कांग्रेस के साथ होगा. आज हम सब गाड़ी में इकट्ठे बैठ कर गए हैं. पंजाब में स्टेबल सरकार लानी है. पंजाब को दिल्ली के मुख्यमंत्री के हाथ से बचाना है.


उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब और कह भी क्या सकते हैं? जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया है. मैं अरूसा आलम के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, कैप्टन मेरे बुजुर्ग है. मैं उनका ये चैप्टर नहीं खोलना चाहता.


ये भी पढ़ें- BJP की एक और लिस्ट जारी, जानें PM मोदी के संसदीय क्षेत्र से किसे मिला टिकट


सीएम चन्नी ने कहा कि जयललिता से लेकर बंगाल तक ईडी की कारवाई हुई. बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.


LIVE TV