Trending Photos
नई दिल्लीः भाजपा ने यूपी विधान सभा चुनाव के लिए लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. आज रविवार को भाजपा ने 45 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. आइये आपको बताते हैं इस लिस्ट की महत्वपूर्ण विधान सभा सीटों पर घोषित किए गए प्रत्याशियों के बारे में...
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं #यूपी_मांगे_भाजपा pic.twitter.com/qnB3sllOOf
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 6, 2022
उत्तर प्रदेश की 403 विधान सभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होना है. चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक यूपी में 7 चरणों में चुनाव आयोजित होगा. यूपी में सात चरणों में मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी. 14 फरवरी को दूसरा चरण, 20 फरवरी को तीसरा, 23 को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठे, सात मार्च को सातवें अंतिम चरण का मतदान होगा. वहीं, 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
LIVE TV