लखनऊ: पूर्वोत्‍तर राज्यों नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी के अच्‍छे प्रदर्शन से पार्टी के नेता बेहद खुश नजर आए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा में भाजपा को मिली बड़ी जीत को लेकर कहा कि भाजपा को त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत के साथ सरकार बनाने के लिए बधाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी ने यह भी कहा कि नागालैंड और मेघालय में भी हमारा प्रदर्शन ऐतिहासिक है. यह भारतीय राजनीति के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. उन्होंने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी.