PAK vs SA: बाबर-रिजवान फुस्स... सेंचुरियन टेस्ट के पहले ही दिन बैकफुट पर पाकिस्तान, डेब्यूटेंट का चला जादू
Advertisement
trendingNow12576225

PAK vs SA: बाबर-रिजवान फुस्स... सेंचुरियन टेस्ट के पहले ही दिन बैकफुट पर पाकिस्तान, डेब्यूटेंट का चला जादू

सेंचुरियन में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर है. बल्लेबाजों के फ्लॉप शो से पहली पारी में 211 रन पर ढेर हुई पाकिस्तान टीम के जवाब में साउथ अफ्रीका ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम अभी 129 रन से पीछे है.

PAK vs SA: बाबर-रिजवान फुस्स... सेंचुरियन टेस्ट के पहले ही दिन बैकफुट पर पाकिस्तान, डेब्यूटेंट का चला जादू

SA vs PAK 1st Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इसके पहले दिन के खेल के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर है. डेन पैटरसन ने लगातार दूसरी बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया, जबकि कोर्बिन बॉश ने अपनी पहली गेंद पर ही विकेट लेकर टेस्ट करियर की यादगार शुरुआत की, जिससे साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहली पारी में 211 रन पर आउट कर दिया. जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत की अच्छी नहीं रही. उसने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 82 रन बना लिए. वह अभी पाकिस्तान से 129 रन पीछे है. हालांकि, ओपनर ऐडन मारक्रम क्रीज पर जमे हुए हैं. उनका साथ कप्तान टेम्बा बावुमा दे रहे हैं.

बाबर-रिजवान फुस्स

इस महीने के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेने वाले पैटरसन ने 61 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बॉश ने 63 रन देकर चार विकेट हासिल किए. मार्को यानसन को भी एक विकेट मिला, जिससे साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान की पहली पारी 57.3 ओवर में समेट दी. पाकिस्तान की तरफ से कामरान गुलाम ने सर्वाधिक 54 रन बनाए. उनके बाद दूसरा बड़ा स्कोर 8वें नंबर के बल्लेबाज अमीर जमाल (28) का था. मोहम्मद रिजवान (27 रन) और बाबर आजम (4 रन) का बल्ला नहीं चला. 

डेब्यूटेंट का जलवा

साउथ अफ्रीका के डेब्यूटेंट कोर्बिन बॉश ने अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (17) को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. वह बर्ट वोग्लर, डेन पीट, हार्डू विलजोएन और शेपो मोरेकी के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पांचवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए. 

क्रीज पर जमे मारक्रम

पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय एडेन मारक्रम 67 गेंदों पर 47 और कप्तान टेम्बा बावुमा 4 रन पर खेल रहे थे. पाकिस्तान की तरफ से खुर्रम शहजाद ने दो विकेट लिए, जबकि तीन साल से अधिक समय के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे मोहम्मद अब्बास ने ट्रिस्टन स्टब्स (09) को आउट किया. शहजाद ने टोनी डी ज़ोरज़ी (02) और रियान रिकेल्टन (08) को आउट करके साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 24 रन कर दिया था. 

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और जल्द ही उसके शीर्ष क्रम को झकझोर दिया. पाकिस्तान का स्कोर एक समय चार विकेट पर 56 रन था. इसके बाद कामरान और रिजवान ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद पाकिस्तान की पारी सिमटने में देर नहीं लगी. साउथ  अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अभी शीर्ष पर काबिज है. वह पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के एक मैच जीतने पर अगले साल जून में लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर देगा. पाकिस्तान इस तालिका में 7वें स्थान पर है.

एजेंसी इनपुट के साथ

Trending news