लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रदेश सरकार मेरठ में मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर एक खेल यूनिवर्सिटी बनाएगी साथ ही प्रदेश सरकार 2 खेलों को गोद भी लेगी जिनका अगले 10 वर्षों तक फंडिड किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में पदक जीतने और पार्टिसिपेट करने वाले खिलाड़ियों को गुरुवार को सम्मानित किया. योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर यूपी को खेल के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की. यूपी सरकार कुश्ती व एक अन्य खेल को अगले दस वर्ष तक गोद लेकर उसे बढ़ावा देगी. इसका संपूर्ण वित्त पोषण राज्य सरकार हर स्तर पर करेगी साथ ही लखनऊ में कुश्ती एकेडमी भी बनाई जाएगी.


खिलाड़ियों की डाइट मनी में की बढ़ोतरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी सरकार ने प्रदेश के सभी आवासीय छात्रावास में खिलाड़ियों की डाइट मनी को 250 से बढ़ाकर 375 रुपया प्रतिदिन किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विभाग में सहायक प्रशिक्षक (Assistant Trainer) के 150 पद और प्रशिक्षकों के अन्य पद बढ़ाए जाएंगे. इसके अलावा अनुदान राशि बढ़ाने की भी घोषणा की.


यह भी पढ़ें: जहां होने थे गेम वहां इमरान उगा रहे कद्दू-लौकी; लोग बोले- पेट में कुछ होगा तभी तो खेलेंगे


इस बार के ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन


समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे लिए गर्व करने का मौका है जब हम ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान कर रहे हैं. यह पहला मौका है जब भारत ने ओलंपिक के अब तक के इतिहास में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि जो भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करता है उसका सम्मान किया जाना चाहिए. इस कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को चेक देकर सम्मानित किया गया. पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 1-1 करोड़ रुपये देकर सम्मानित किया गया तो वहीं महिला हॉकी की प्रत्येक खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया.


LIVE TV