नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में गोरखपुर सीट सबसे 'हॉट सीट' बनी हुई है. इसकी वजह हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath). वे पहली बार विधान सभा चुनाव लड़ रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल किया. दरअसल नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशी को अपनी कुल संपत्ति और सभी संबंधित वस्तुओं का लेखा-जोखा उजागर करना होता है. आइए जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.


5 सालों में संपत्ति में हुआ इतना इजाफा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM योगी के शपथ पत्र के मुताबिक, MLC चुने जाने के समय योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए हो गई है. यानी कि UP के मुख्यमंत्री रहते हुए योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में करीब 60 लाख रुपये का इजाफा हुआ है.


क्लीन है योगी का क्रिमिनल रिकॉर्ड


हलफनामे में सीएम योगी ने यह भी बताया है कि उनपर एक भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है. आपको बता दें कि CM बनने के बाद योगी आदित्यनाथ 2019 का लोक सभा चुनाव नहीं लड़े थे. हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव में बतौर सांसद योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 72 लाख 17 हजार रुपये थी. 


यह भी पढ़ें: UP में कांग्रेस प्रत्याशी की बदजुबानी, कहा- 7 मार्च के बाद योगी-मोदी को गाड़ देंगे


कितनी संपत्ति के मालिक हैं योगी आदित्यनाथ? 


  • हलफनामे के मुताबिक CM योगी के पास 1 लाख रुपये की नकदी है. 

  • CM योगी के पास एक भी कार नहीं है. बता दें कि पिछली बार खुद योगी आदित्यनाथ ने अपने पास 2 कार होने की बात कही थी.

  • CM योगी के 6 शहरों की अलग-अलग बैंकों में 11 खाते हैं. इन अकाउंट्स में 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा जमा हैं. 

  • CM योगी के पास जमीन या घर नहीं है. लेकिन उनके पास नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों के जरिए 37.57 लाख रुपये हैं.

  • CM योगी के पास एक मोबाइल फोन है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपये है. 

  • CM योगी के पास 2 हथियार हैं. उनके पास 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल है.

  • योगी आदित्यनाथ के पास 49 हजार रुपये के सोने के कुंडल हैं. इनका वजन 20 ग्राम है. साथ ही योगी सोने की चेन में रुद्राक्ष माला पहनते हैं, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है. इस चेन का वजन 10 ग्राम है. 


LIVE TV