आज तो कुछ नहीं दिख रहा भाई... पंजाब से बंगाल तक कोहरे का शंखनाद, हाड़ कंपाने वाली ठंड का IMD अलर्ट
Cold wave: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भीषण ठंड का दौर जारी है. शुक्रवार सुबह घने कोहरे की वजह से सड़क पर दो फीट आगे तक दिखने में मुश्किल हो रही थी. गलन वाली ठंड ने नए साल के तीसरे दिन ही ऐसा रंग दिखाया है कि हर कोई सुबह बस एक ही बात कहता रहा कि भाई, आज कोहरा कितना है. बंगाल से लेकर पंजाब तक कोहरे की चादर ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है.
Weather Forecast: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड के कारण लोगों का बुरा हाल है. शुक्रवार की सुबह तो ठंड ने हद पार कर दी. घने कोहरा इतना भयंकर है कि सड़क पर दो फीट आगे तक दिखने में मुश्किल हो रही. आने वाले दिनों में भी इससे भी अधिक शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा, जिससे सर्दी और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में चल रही हवा से दोगुनी तेज हवा चलने की संभावना है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा, मौसम विभाग ने 6 जनवरी को एनसीआर में बारिश की संभावना भी जताई है.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम
दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा,पंजाब, बंगाल, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्य भीषण सर्दी की चपेट में हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों में सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोल्ड वेव का ऐसा कहर साल के तीसरे दिन देखने को मिला है जारी है. जिस कारण लोग सर्दी के सितम से परेशान हैं.
भारत में इतनी ठंड क्यों? कब होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती प्रसार के रूप में में लगातार सक्रिय है. वहीं, एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती प्रसार के रूप में ईरान के निचले और मध्य स्तरों पर जारी है. इसके कारण आज और कल पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की बारिश तथा बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. जबकि गतिविधि के और तेज होकर चार से छह जनवरी के बीच इन इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं, चार से छह जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड
देश के कई इलाकों में तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है, वहीं जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान चार से नौ डिग्री, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान नौ से 14 डिग्री सेल्सियस तथा पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है.
पंजाब से लेकर बंगाल तक कोहरे की मार
वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है. वहीं, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन की डिग्री सेल्सियस वृद्धि रिकॉर्ड की जा रही है.
दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का असर
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शीतलहर का जबरदस्त असर है। आने वाले दिनों में भी शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा, जिससे सर्दी का सितम और बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में चल रही हवा से दोगुनी तेज हवा चलने की संभावना है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा, मौसम विभाग ने 6 जनवरी को एनसीआर में बारिश की संभावना भी जताई है. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का असर जारी रहेगा.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी दिखाई दे रहा है. एक ओर जहां घने कोहरे और न्यूनतम तापमान में गिरावट से लोग परेशान हैं, वहीं बीच-बीच में हो रही बारिश ने जीवन को परेशान कर रखा है.