नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में कुछ नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जमीन की कथित तौर पर खरीद करने का मामला बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस (Congress) ने घोटाले के आरोप लगाए हैं. इस मामले पर कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और आस्था पर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया.


दलितों की जमीन हड़पी गई है: प्रियंका गांधी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रियंका गांधी ने कहा, 'देश के लगभग हर घर ने राम मंदिर ट्रस्ट को कुछ न कुछ दान दिया है. घर-घर जाकर प्रचार भी किया गया. गरीब परिवार और महिलाओं ने अपनी बचत से चंदा दिया है. यह भक्ति की बात है और इसके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. दलितों की जो जमीन खरीदी नहीं जा सकती थी वो खरीदी और हड़पी गई.'


चंदे के पैसे के साथ किया गया घोटाला: प्रियंका गांधी


प्रियंका गांधी ने कहा, 'जो जमीने कम दाम की थीं. इस तरीके से बेची गई कि ट्रस्ट को बहुत ज्यादा पैसों में दी गईं. इसका मतलब यह होता है कि चंदा के पैसे के साथ घोटाला किया गया है.' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर के आसपास की जितनी भी जमीनें हैं, उसकी लूट मची है. भाजपा के नेता, अधिकारी और ट्रस्ट के लोग इस लूट में शामिल हैं.


सुप्रीम कोर्ट के स्तर पर होनी चाहिए जांच: प्रियंका गांधी


प्रियंका गाधी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि जांच आयोग नियुक्त कर रहे हैं, लेकिन जांच कौन कर रहे हैं. जिलाधिकारी के लेवल के लोग जांच कर रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट को सुप्रीम कोर्ट के आधार पर बनाया गया तो यह जांच भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा होना चाहिए, क्योंकि जिला स्तर के अधिकारी मेयर की जांच कैसे करेंगे? मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है. जांच भी सुप्रीम कोर्ट स्तर पर होनी चाहिए.'


भगवान राम के नाम पर कर रहे हैं भ्रष्टाचार: प्रियंका वाड्रा


कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'भगवान राम मर्यादा और नैतिकता के प्रतीक थे. उन्होंने इतना बड़ा बलिदान किस लिए दिया, क्योंकि उन्होंने सत्य के पथ पर चलने का निर्णय लिया था. अब उनके नाम पर भी आप भ्रष्टाचार कर रहे हैं. पूरे देश की आस्था को आप ठुकरा रहे है और चोट पहुंचा रहे है.'


सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में कुछ नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जमीन की कथित तौर पर खरीद करने के मामले में जांच का आदेश दिए हैं. इस मामले पर लखनऊ में अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग को मामले की गहनता से जांच करने को कहा है.'


जमीन खरीद पर कांग्रेस का आरोप


इससे पहले, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा के कई नेताओं और उत्तर प्रदेश शासन के कुछ अधिकारियों ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के आसपास की जमीनों को औने-पौने दाम पर खरीदा है. जमीन की यह 'लूट' साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद की गई है. पार्टी महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'चंदे की लूट' और 'जमीन की लूट' पर जवाब देना चाहिए और पूरे प्रकरण की जांच करानी चाहिए.



लाइव टीवी