कांग्रेस का वहीं हाल है जो उसके निवर्तमान अध्यक्ष का, बोलीं- केंद्रीय मंत्री Smriti Irani
स्मृति इरानी (Smriti Irani) ने कहा, `अरुणाचल में बीजेपी ने पासीघाट म्युनिसिपल चुनाव (Pasighat Municipal Election) में जीत हासिल की है वहां कांग्रेस 2 पर सिमट गई और ग्राम पंचायत में भी कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन का वही हाल है जो उनके निवर्तमान अध्यक्ष का अमेठी में हुआ.`
नई दिल्ली: देश के कई सूबों में हुए निकाय चुनाव और ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी के बेहतरीन प्रदर्शन से उत्साहित बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कैबिनेट में शामिल मंत्री स्मृति इरानी ने तंज कसते हुए कहा है कि कश्मीर से केरल और अरुणाचल प्रदेश से राजस्थान तक बीजेपी जीत रही है.
स्मृति इरानी (Smriti Irani) ने कहा, 'अरुणाचल में बीजेपी ने पासीघाट म्युनिसिपल चुनाव (Pasighat Municipal Election) में जीत हासिल की है वहां कांग्रेस 2 पर सिमट गई और ग्राम पंचायत में भी कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन का वही हाल है जो उनके निवर्तमान अध्यक्ष का अमेठी में हुआ.'
दिल्ली जाम करने वालों पर साधा निशाना
गोवा जिला पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने जिला पंचायत के चुनाव ने अनोखा इतिहास रच दिया. वहां 48 सीटों में से बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की. आज दिल्ली में वो राजनीतिक दल जो चक्का जाम करके बैठे हैं, वो सिर्फ एक सीट पर सिमट कर रह गए.
ये भी पढ़ें- डाक टिकट पर डॉनः छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट छाप दिए, अब जांच होगी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि वहां भारतीय जनता पार्टी ने जनता के आशीर्वाद से 1,990 पंचायत समितियों में जीत का परचम लहराया. 350 से भी ज्यादा जिला परिषद और 93 ब्लॉक पंचायत में भाजपा ने जीत दर्ज की. कांग्रेस को कुछ भी कहने से पहले एक बार अपने हाल हुए चुनाव रिकॉर्ड को देख लेना चाहिए.
रायबरेली लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए हाल ही में कई थी ये बात
स्मृति ईरानी ने अभी चंद रोज पहले ही कांग्रेस पार्टी व राहुल-सोनिया पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कांग्रेस पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता का अपमान व हमारे कार्यकर्ताओं को और प्रताड़ित किया गया तो 2024 में हम रायबरेली भी ले लेंगे.
LIVE TV