चेन्नई: तमिलनाडु (Tamilnadu) के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार (Congress MP Vasanthakumar) का शुक्रवार शाम को 70 साल की उम्र में कोरोना वायरस से निधन हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वसंत कुमार, वसंत एंड को कंज्यूमर ड्यूरेबल रिटेल चेन के प्रमोटर भी थे. उन्हें कोरोना वायरस पॉजिटिवि पाए जाने के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


सांसद वसंत कुमार कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता कुमारी आनंदन के छोटे भाई थे, जिनकी बेटी वर्तमान में तेलंगाना की उपराज्यपाल हैं. वसंत कुमार 2019 में कन्याकुमारी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए थे.


ये भी पढ़ें: कम सैलरी से नाखुश था कर्मचारी, मौका मिलते ही कंपनी के 49 लाख रुपए लेकर हुआ चंपत


उस समय, वह तमिलनाडु के नंगुनेरी सीट से विधायक थे. सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था. वसंत एंड को कंज्यूमर ड्यूरेबल रिटेल चेन देश की सबसे बड़ी दुकानों की चेन में से एक है, जिसके अंतर्गत 90 दुकानें है. इनकी शाखा तमिलनाडु, बेंगलुरु और पुदुचेरी में हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahu Gandhi), तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी (K. Palaniswami), तेलंगाना की राज्यपाल समेत तमाम लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है.