नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगली साल की शुरुआत में विधान सभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी गंभीर दिखने की कोशिश कर रही है. वो प्रदेश में महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस की ओर से मेरठ में बालिकाओं/महिलाओं की एक मैराथन का आयोजन किया गया.


5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैराथन में 4 हजार बालिकाओं/महिलाओं ने भाग लिया. यह मैराथन 5 किलोमीटर की थी. कैलाश प्रकाश स्टेडियम से सुबह 9 बजे शुरू हुई ये दौड़ SSP ऑफिस, चौधरी चरण सिंह पार्क, स्टेडियम होते हुए, सर्किट हाउस के सामने से विक्टोरिया पार्क, स्पोर्ट्स स्टेडियम पर समाप्त हुई.  



यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मंत्री के बिगड़े बोल, हेमा मालिनी के गालों से कर दी सड़क की तुलना


कार्यक्रम में पहुंचे ओलंपिक पदक विजेता


आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के आह्वान के तहत आयोजित इस मैराथन में प्रथम विजेता को स्कूटी, द्वितीय को स्मार्टफोन व तृतीय को स्मार्ट घड़ी इनाम में दी गई. इस कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह, मिस इंडिया 2020 रनरअप मान्या सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.


यह भी पढ़ें: अमित शाह ने शिवसेना को बताया विश्वासघाती, बोले- दम है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें


महिला वोटर्स पर कांग्रेस का जोर


आपको बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में 40 प्रतिशत टिकट महिला उम्मीदवारों को देगी. महिला शक्ति को रेखांकित करने के लिए उसकी तरफ से दिए गए नारों में से 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' भी एक है.


प्रियंका के कॉन्सेप्ट को अन्य पार्टियों ने किया कॉपी?


गौरतलब है कि प्रियंका ने रविवार को ही अपनी रायबरेली की रैली में कहा कि ‘महिलाओं के लिए मेरी पहल का असर इतना हुआ कि अब सभी दल महिलाओं की बात करने लगे हैं, परसों (मंगलवार) प्रधानमंत्री भी सभा करने जा रहे हैं जिसमें सिर्फ महिलाओं को बुलाया है. अब सारी पार्टियां महिलाओं की बात करने लगी हैं. एक छोटी सी पहल से जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं सब उठ गई हैं, सब जाग गई हैं.’


LIVE TV