अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय ने कांग्रेस की एक याचिका पर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को नोटिस जारी किया. कांग्रेस चाहती है कि अदालत त्रिवेदी को विधायक अल्पेश ठाकोर को अयोग्य घोषित करने का निर्देश दे, क्योंकि अल्पेश ने पार्टी छोड़ी है, विधायक का पद नहीं छोड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक अश्विन कोटवाल द्वारा दायर याचिका पर न्यायमूर्ति एस.आर. ब्रह्मभट्ट और न्यायमूर्ति ए.पी. ठाकर की खंडपीठ ने ठाकोर को भी नोटिस जारी किया है. याचिका पर अगली सुनवाई गुरुवार को होगी.


विपक्षी पार्टी ने याचिका में कहा है कि उसने इसी साल अप्रैल में विधानसभा अध्यक्ष को आवेदन देकर विधायक ठाकोर को अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया था, लेकिन उसका कोई परिणाम सामने नहीं आया, उसके बाद उसने अदालत की शरण ली है.


(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)