Rajya Sabha: सोनिया के साथ माकन भी जाएंगे राज्यसभा, कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बार राज्यसभा में बैठेंगी. उन्होंने आज बुधवार की सुबह राजस्थान से नामांकन भी दाखिल कर दिया.
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बार राज्यसभा में बैठेंगी. उन्होंने आज बुधवार की सुबह राजस्थान से नामांकन भी दाखिल कर दिया. हाल के दिनों में कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए कई उम्मीदवारों की घोषणा की है. सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस के मौजूदा कोषाध्यक्ष अजय माकन भी अब राज्यसभा में दिखाई देंगे.
सोनिया-माकन के नाम का ऐलान
कांग्रेस ने आज सोनिया गांधी, अजय माकन और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी समेत कुल 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. पार्टी ने पहले चार और फिर छह उम्मीदवारों की सूची जारी की. कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में कर्नाटक से माकन, सैयद नासिर हुसैन, जी.सी. चंद्रशेखर के नाम हैं. हुसैन और चंद्रशेखर वर्तमान में उच्च सदन के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है.
सोनिया गांधी ने राजस्थान से दाखिल किया नामांकन
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश से स्थानीय नेता अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया है. तेलंगाना से पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एम अनिल कुमार यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इससे पहले पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची में सोनिया गांधी का नाम सबसे प्रमुख था जिन्होंने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है.
सिंघवी हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार
पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता और अपने प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है. सिंघवी फिलहाल पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. बिहार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वह फिलहाल बिहार से ही राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है.
सोनिया पहली बार जाएंगी राज्यसभा
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के अपने वरिष्ठ नेता चंद्रकांत हंडोरे को प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. सोनिया गांधी वर्ष 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. यह पहली बार होगा कि वह संसद के उच्च सदन में जाएंगी.
27 फरवरी को होगा मतदान
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत 8 फरवरी से हो चुकी है और इसकी आखिरी तिथि 15 फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, जबकि उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. यदि आवश्यक हुआ तो 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)