Maharashtra Ministers Portfolio Allocation 2024: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में किस मंत्री के पास कौन सा विभाग रहेगा, इसकी घोषणा कर दी गई है. सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास गृह, अजीत पवार को वित्त और एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग मिला है.
Trending Photos
Maharashtra Minister List With Department: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में विभागों का बंटवारा हो गया है. लंबी चर्चा के बाद, सीएम फडणवीस ने गृह विभाग अपने पास रखा है. एनसीपी नेता अजित पवार को वित्त और पूर्व सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग दिया गया है. बावनकुले को राजस्व, राधाकृष्ण विखे पाटिल को जल संसाधन, हसन मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा विभाग मिला. चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा विभाग मिला.
पंकजा मुंडे को पर्यावरण, उदय सामंत को उद्योग, माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग दिया गया है. वहीं, धनंजय मुंडे को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, अशोक उइके को आदिवासी विकास, आशीष शेलार को आईटी और संस्कृति विभाग मिला. पूरी लिस्ट नीचे देखिए:
यह भी पढ़ें: बुके लेकर देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे, क्या पिघलेगी बर्फ; होगी 'घर वापसी'?
5 दिसंबर को नई सरकार ने ली थी शपथ फडणवीस ने मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर पांच दिसंबर को शपथ ली थी. 15 दिसंबर को शीतकालीन सत्र से पहले 39 मंत्रियों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था. भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन ‘महायुति’ ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीटें जीती थीं.