श्रीदेवी को कांग्रेस ने ऐसे दी श्रद्धांजलि कि फूट पड़ा लोगों का गुस्सा, डिलीट करना पड़ा Tweet
शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया. लेकिन जिस तरह उन्होंने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी, उससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इसे देखते हुए कांग्रेस को अपना ट्वीट तक डिलीट करना पड़ा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया. जैसे ही इसकी खबर मिली बॉलीवुड से लेकर एक्ट्रेस के फैंस के बीच शोक की लहर फैल गई. लोगों ने ट्वीट के जरिए श्रीदेवी को श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया. लेकिन जिस तरह उन्होंने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी, उससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इसे देखते हुए कांग्रेस को अपना ट्वीट तक डिलीट करना पड़ा.
ये था कांग्रेस का ट्वीट
कांग्रेस ने ट्वीट किया था 'श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर हम बहुत दुखी हैं. एक बेहतरीन अभिनेत्री. अपने अभिनय और शानदार काम से वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी. उनके प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. श्रीदेवी को यूपीए सरकार के दौरान साल 2013 में 'पद्मश्री' से सम्मानित किया गया था'.
लोगों ने इस बात पर निकाला गुस्सा
दरअसल, लोगों ने कांग्रेस के ट्वीट से जुड़ी इस बात पर गुस्सा निकाला कि उन्होंने श्रद्धांजिल देते हुए भी यूपीए सरकार का जिक्र किया. लोगों ने कहा कि कम से कम ऐसे मौके पर तो राजनीति नहीं ही करनी चाहिए. कुछ यूजर्स ने इसे बेहद शर्मनाक बताया. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कांग्रेस के अंदर आत्मसम्मान नहीं बचा है. इसलिए कांग्रेस जो करती है, उसे उसकी परवाह नहीं होती है. केवल राजनीति ही उनके अंदर बची है.'
Viral Video: जाते-जाते कुछ इस तरह सबको Flying Kiss देती गईं श्रीदेवी
इस तरह की आलोचनाओं के कुछ देर बाद कांग्रेस ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. इसकी जगह उन्होंने नया ट्वीट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने यूपीए सरकार द्वारा श्रीदेवी को पद्मश्री दिए जाने की बात को हटा दिया.
दमदार पर्सनैलिटी वाली श्रीदेवी को लगता था बिल्ली से डर, जानें उनसे जुड़ी 20 अनसुनी बातें
दुबई में ली अंतिम सांस
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार देर रात निधन हो गया. 54 वर्षीय अभिनेत्री दुबई में भांजे की शादी में गई थी, वहीं उन्हें हार्ट अटैक हुआ और वह दुनिया को छोड़कर चली गईं. शनिवार रात 12 बजे के बाद श्रीदेवी को हार्ट अटैक आया था. हादसे के वक्त उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी उनके साथ थी. 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
जिस वजह से गई श्रीदेवी की जान, उसमें बचने के होते हैं बहुत कम चांसेस
श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.