फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, बोले- किसानों की तरह अपने हक के लिए देनी होगी कुर्बानी
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, `आप नमाज के रास्ते पर कायम रहो. अल्लाह के रास्ते पर चलो कहीं पर भी झुकने की जरूरत नहीं है.`
जम्मू: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'केंद्र द्वारा छीने गए अधिकारों को पाने के लिए किसानों की तरह बलिदान देना पड़ सकता है.' उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक अलग मंच तैयार करने को भी कहा जिससे केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण प्रदेश का दर्जा मिल सके.
युवाओं से अब्दुल्ला का अह्वान
हजरतबल में अपने पिता शेख अब्दुल्ला की पुण्यतिथि पर फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने अपनी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, आप जवान हैं आप लोगों को इस रियासत का बोझ अपने कंधों पर उठाना है. आपको किसके साथ कैसे रिश्ते कैसे रखने हैं वो आपको तय करना है.
'किसानों की तरह देनी होगी कुर्बानी'
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, 'आप नमाज के रास्ते पर कायम रहो. अल्लाह के रास्ते पर चलो कहीं पर भी झुकने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं अब्दुल्ला ने कहा, 'केंद्र द्वारा हमसे छीने गए अधिकारों को वापस पाने के लिए हमें भी इसी तरह का बलिदान देना पड़ सकता है. हक के लिए हमें भी किसानों की तरह कुर्बानी देनी होगी.'
यह भी पढ़ें: यूपी में अब 'अली जिन्ना' पर तकरार, अखिलेश यादव ने केपी मौर्य पर किया पलटवार
हैदरपोरा मुठभेड़ पर सवाल
हैदरपोरा मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए फारूक ने कहा, मारे गए तीन लोगों के परिवारों के भारी विरोध के बाद पुलिस और प्रशासन को दो शवों को बाहर निकालना पड़ा. इसके बाद उन्हें पीड़ित परिवारों को सौंपना पड़ा. तीसरे व्यक्ति का शव उधमपुर में उसके परिवार को सौंपा जाना बाकी है.
LIVE TV