मुंबई: मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित सीबीआई के कार्यालय (CBI Office) में कार्यरत लगभग 68 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.


235 लोगों की कोरोना जांच


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि CBI ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) को बीकेसी कार्यालय में कार्यरत 235 लोगों की कोविड-19 जांच करने के लिए कहा था.


यह भी पढ़ें: UP में किस सीट पर कब होंगे विधान सभा चुनाव, जानें अपने शहर में वोटिंग की तारीख


68 कर्मचारी निकले पॉजिटिव


उन्होंने कहा, 'इन 235 लोगों में 68 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जांच कराने वालों में अधिकारी भी शामिल थे. संक्रमितों को घर पर क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.'


यह भी पढ़ें: देश में बेकाबू हो रहा कोरोना! दिल्ली और मुंबई में एक दिन में आए 20 हजार से ज्यादा केस


मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड मामले


आपको बता दें कि मुंबई में शनिवार को कोरोना के 20,318 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. मुंबई में इस समय 120 इमारतों को सील कर रखा है. शहर में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है.


LIVE TV